बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने इस दिशा में स्वदेशी अपनाने को कहा है। इस दौरान उन्होंने पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। परिहार ने कहा की लोकल फॉर वोकल को बढ़ाकर लोकल और ग्लोबल राष्ट्र बनाने की लेकर 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक स्वदेशी अभियान कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाओ अभियान पर विधानसभा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, युवाओं से मिलकर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। हर व्यक्ति को इसमें शामिल किया जाएगा। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से मिलकर स्वदेशी को बढ़ावा दिए जा...