दुमका, जून 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की लोकल ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव की पहचान जरमुंडी थाना अन्तर्गत झाखिया के धमनीलता के धरमपुर गांव निवासी सविधन मुर्मू के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया। इसी बीच मृतक के परिजन भी पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि युवक नशे में धुत होगा और वह ट्रेन की पटरी में किसी तरह से गिर पड़ा होगा और इसी बीच ट्रेन आ गई,जिस कारण उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इधर, पता चला कि दस बजे दुमका से चलकर जसीडीह जाने वाली लोकल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-02 पर आकर रूकी हुई थी। ट्रेन जब स्टेशन से जस...