प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई। कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि वह जहां अन्याय होते देखते थे, उसके विरोध में खड़े हो जाते थे। डॉ. राममनोहर लोहिया लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आंदोलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, मनीष पाल, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रामबहादुर पटेल, विकास यादव, शराफत उल्ला, संजय यादव, प्रदीप यादव, प्रवेश मौर्य आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...