लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ई कोर्ट में पहली सुनवाई सोमवार को हुई। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने सुनवाई में अस्पताल में बने ई कोर्ट के जरिए अपनी गवाही दी। ई कोर्ट के जरिए डॉक्टरों की गवाही शुरू हो गई है। अब उन्हें गवाही के लिए सीएमओ या दूसरे कार्यालय नहीं जाना होगा। इससे डॉक्टर की ओपीडी और ओटी प्रभावित नहीं होगी। लोकबंधु जिले का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां से अब वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए डॉक्टरों की गवाही शुरू हो गई है। दूसरे अस्पतालों में केंद्र न होने से जिले भर के डॉक्टर गवाही देने के लिए सीएमओ कार्यालय में बने ई-कोर्ट रूम में जाते रहे हैं। शासन के निर्देश पर लोकबंधु अस्पताल में एक कमरे को ई-कोर्ट बनाया गया है, जिसमें कंप्यूटर समेत अन्य जरूरी उपकरण लगाए गए हैं। ...