प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के तहत एनसीईआरटी नई दिल्ली के तत्वावधान में एवं राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश की ओर से प्रयाग में राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जीजीआईसी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। गाइड शिक्षिका के रूप में छात्राओं का नेतृत्व श्रुति श्रीवास्तव और पूनम सिंह ने किया। लोकनृत्य में शामिल होने वाली छात्राओं में आयात अली, शगुन, रिमिशा, खुशी, अंकिता व पारो प्रमुख रहीं। छात्राओं को आरपी सरोज एडीआईओएस, कुलश्रेष्ठ तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, गीता यादव प्रधानाचार्य, डॉ. मो. अनीस उप प्रधानाचार्य आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...