अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या। शहर के सहादतगंज बाईपास स्थित एक लान में आयोजित अयोध्या महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान अवधी संध्या में संगमलता ने अवधी बधावा, अमित कुमार की टीम ने फ़रवाही नृत्य, संगम लता ने कहरवा लोक नृत्य और साक्षी मिश्रा की टीम ने रामकेवट संवाद की मनमोहक प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी। इससे पहले अयोध्या महोत्सव मेले की शुरुआत आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने किया। अयोध्या महोत्सव मेले में अयोध्या के विभिन्न चौराहों का चित्रण किया गया है, जिसमें लतामंगेशकर चौराहे पर लगी वीणा और चूणामणि चौराहे पर लगी चूणामणि, धनुष चौराहे के धनुष के प्रतिरूप स्थापित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बावन मंदिर के महंत बैदेही बल्लभ शरण ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ...