औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को लोकनायक के जीवन, विचारों और समाज परिवर्तन के प्रति उनके योगदान से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन वित्तेक्षक डा. विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डा. विवेक कुमार सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने सदैव समाज और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका संपूर्ण क्रांति का आह्वान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को जागृत करने वाला था। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे लोकनायक के त्याग, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के भाव को अपने व्यक्तित्व ...