गंगापार, जनवरी 20 -- सेमरी, थानापुर स्थित एक गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को एसआईआर को लेकर बैठक की गई। गंगापार के पांचों विधानसभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष, जोनल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज रहे। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान जिस प्रकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कड़ी मेहनत किया है। उसी प्रकार अब फॉर्म 6, 7 एवं 8 को भरवाने में भी पूरी ईमानदारी और गंभीरता से लगना होगा। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से किसी भी हाल में छूटना नहीं चाहिए। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन रखने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। अन्य वक्त...