गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। लोकतंत्र सेनानी सेवा संस्थान के बैनर तले आज 20 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर लोकतंत्र सेनानियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। धरने के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण, लोकबंधु राज नारायण और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विचारों को याद करते हुए नारे लगाए गए। कार्यक्रम में लोकतंत्र की रक्षा में सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया। संस्थान के जिलाध्यक्ष छेदी लाल, उपाध्यक्ष अभिराज पाल और महामंत्री शम्भू सिंह श्रीनेत ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...