बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- लोकतंत्र सेनानियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष और महिला अस्पताल में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी आयुष्मान मित्र मोनू और मोनिका को सौंपी गई है। वे आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर मौके पर ही कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कराएंगे, जिससे लोकतंत्र सेनानियों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोकतंत्र से...