गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर 25 जून को काला दिवस व संविधान की हत्या करने वाला दिन मनाया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संगठन हरियाणा ने निश्चय किया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसी एक प्रमुख सड़क-चौक का नाम लोकतंत्र सेनानी के नाम पर रखा जाए। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त और आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा कि नई पीढ़ी को यह पता ही नहीं लगने दिया गया कि आजाद भारत में 21 महीने तक मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे। जिसके लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी। यहां तक प्रेस की आजादी को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया था। इसी असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक काम का विरोध करने के लिए समूचे देश से डेढ़ लाख लोगों ने...