दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सभी निर्वाचनों में बिना किसी प्रभाव, दबाव अथवा प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। आयुक्त ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसकी मजबूती में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक मतदाता का दायित्व है कि वह किसी भी प्रकार के प्रलोभन या प्रभाव से मुक्त होकर अपना मतदान करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। मौके पर ...