बलिया, जनवरी 20 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों से बना लोकतंत्र आज खतरे में है। इसे बचाने के लिए हम सभी को मिलकर आजादी जैसी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। पूर्व मंत्री सोमवार को सहतवार के बड़ा पोखरा मैदान पर नगर पंचायत (सहतवार) के पूर्व चेयरमैन स्व. बद्रीनाथ सिंह की 24वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। बद्रीनाथ सेवा संस्थान की ओर से आयोजित समारोह में अम्बिका चौधरी ने कहा कि स्व. बद्रीनाथ सिंह समाज के अग्रिम पंक्ति के गरीबों और मजलूमों के हितैषी थे। मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर हजारों लोगों का संवैधानिक वोट काट दिया गया है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि सिकंदरपुर के विधायक मो. रिजवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ...