मधेपुरा, नवम्बर 4 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारियों और ब्लॉक के कर्मियों ने मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। कार्यक्रम में जीविका दीदीयों ने महिला, पुरुष व युवा वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जीविका दीदीयों ने ब्लॉक कार्यालय के आगे रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिकों को मतदान करना जरूरी है। जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं का सहयोग अनिवार्य है। सीडीपीओ दुर्गेश कुमार...