मोतिहारी, अगस्त 30 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा के सफल आयोजन पर धन्यवाद बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार सहित पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने की नई उम्मीद जगाई है। इस यात्रा के दौरान जिस तरह से आम जनता ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। वह इस बात का प्रमाण है कि जनता अब वोट चोरी और लोकतंत्र की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगी। मोतिहारी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस नेता पीके मिश्रा ने कहा कि इस यात्रा ने आने वाले समय में सत्ता के अहंकार को जवाब देने का रास्ता दिखाया है। जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि ...