जमुई, नवम्बर 11 -- झाझा । निज संवाददाता लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का मेला उमड़ पड़ा था। और.....इस मेले ने बूथों पर जमकर की वोटों की बरसात। जोश,जुनून से लबरेज व उत्साह से भरे 242,झाझा विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग जमकर किया। अहले सुबह से ही तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग हर बूथ पर महिला व पुरूष वोटरों की लंबी लाइनें लगी दिखीं। अहले सुबह से शुरू हुआ वोटों का प्रवाह पूरे दिन कमोवेश उसी रौ व रफ्तार से जारी दिखा। आंकड़ों में देखें तो सुबह साढ़े 9 बजे झाझा विस को पोल प्रतिशत जहां 16.18 पफीसद रहा तो 11 बजे 35.16,एक बजे तक 53.66 तथा 3 बजे तक यह 66.63 प्रतिशत के आंकड़े को छू चूका था। जबकि इसके बाद दो घंटे की वोटिंग और बाकी थी। यही वजह है कि झाझा विस की उक्त बंपर वोटिंग शायद अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देती प्रतीत हुई ह...