सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा केंद्र सरकार पर वोट चोरी के लगाए गए आरोप को लेकर गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित कैंडल मार्च में विधायक विक्सल कोंगाड़ी और विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। प्रिंस चौक से महावीर चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च के माध्यम से वोट चोर गददी छोड़ का नारा दिया गया। मौके पर विधायकों ने कहा कि राहुल गांधी ने साक्ष्य के साथ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को उजागर करते हुए वोट चोरी के मामले को जनता के समक्ष लाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग की जगह भाजपा प्रेस ...