कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले कटिहार का मतगणना परिसर पूरी तरह सुरक्षा के कवच में ढक गया है। जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मतगणना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। गेट से लेकर मतगणना हॉल तक हर कदम पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी। मतगणना केन्द्र के आसपास धारा 144 लागू मतगणना केंद्र के ईद-गिर्द धारा 144 लागू कर दी गई थी। सभा, नारेबाजी और भीड़ जुटाने पर सख्त रोक रहा। प्रवेश द्वार पर लंबी बैरिकेडिंग की गई है, जिससे अनधिकृत व्यक्ति एक इंच भी आगे न बढ़ सके। परिसर में पहुंचने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को अपना विद्या प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना पडा । इसके बिना किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। मेटल डिटेक्टर से ...