बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- लोकतंत्र की मजबूती को सभी वैध वोटर नाम जुड़वाने में आएं आगे आएं एसआईआर व चुनाव में अच्छा काम करने वाले 58 अधिकारी व कर्मी सम्मानित मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकारियों ने ली शपथ फोटो 25 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में शपथ लेते डीएम शेखर आनंद, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदाता दिवस पर जिले के सभी सरकारी कार्यालय में समारोह का आयोजन कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ ली गयी। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में हुआ, जहां डीएम शेखर आनंद व एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मतदाता दिवस समारोह की शुरुआत की। डीएम ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र भारत है। लोकतंत्र की इस महानता को बचाये रखना प्रत्येक व्यस्क नागरिक का कर्तव्य है। ...