अल्मोड़ा, सितम्बर 2 -- नंदा देवी मेले में सोमवार रात लोक गायकों ने अपनी गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा। वहीं, मंगलवार दिन में रैलाकोट की महिलाओं की ओर से भजन-कीर्तनों का गायन किया गया। इसके अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए भी पहुंचे। सोमवार रात नंदा देवी मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्टार नाइट में इंदर आर्या प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे। उनकी ओर से कई लोकगीतों का गायन किया गया। उनके गीतों पर लोग खूब झूमे। इसके अलावा अन्य कलाकारों की ओर से भी प्रस्तुति दी गई। रात के समय राजकुंवरों की ओर से भी मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना की गई। वहीं, एडम्स मैदान में भी रात के समय कार्यक्रम हुए। लोकगायक चंद्र प्रकाश और सूरज प्रकाश की ओर से गीतों का गायन किया गया। मंगलवार दिन में रैलाकोट की महिलाएं मंदि...