लखनऊ, जनवरी 14 -- निगोहा, संवाददाता। निगोहा के अघइया गांव स्थित परम संत श्री बालक राम बाबा स्थल पर मंगलवार को वार्षिक पूजन और हवन का आयोजन किया गया। समाजसेवी कृपाशंकर द्विवेदी, मधुलता द्विवेदी और पूर्व प्रधान बृजेंद्र तिवारी ने विधि-विधान से आरती कर गांव की सुख-समृद्धि व लोककल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। स्थानीय मान्यता है कि बाबा के स्थल पर मत्था टेकने से रोगों व विपत्तियों से राहत मिलती है। जिस कारण यह वार्षिक अनुष्ठान गांव की आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...