प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कौशाम्बी के लोंहदा में हुए कथित दुष्कर्म की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को कथित दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए जाने से रोके जाने के बाद जार्जटाउन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोंहदा में हुई घटना सामान्य नहीं है। जिसकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उसके पिता को ही जेल में बंद कर दिया गया। इससे पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष को सुबह उनके झूंसी नारायण दास पुरवा स्थित आवास पर पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वह कौशाम्बी की कथित रेप पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे। अध्यक्ष के हाउस अरेस्ट होने की सूचना पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे। घंटों चले मान मनव्वल क...