नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय (लॉ फैकल्टी) में उपस्थिति की कमी के चलते परीक्षा देने से रोके गए छात्रों को फौरी राहत मिल गई है। संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) अंजू वली टिक्कू की ओर से मंगलवार को जारी एक अहम नोटिस में कहा गया है कि ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति पूरी नहीं है वह अस्थायी रूप से मई-जून 2025 में होने वाली एलएल.बी. द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम टर्म की परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। हालांकि यह अनुमति अस्थायी है और यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों का परीक्षा में बैठना जांच समिति की रिपोर्ट के नतीजों पर निर्भर करेगा। यदि जांच में दोष पाया गया तो संबंधित छात्रों के परिणाम रद्द भी किए जा सकते हैं। डीन की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि यह निर्णय सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार लिया गया है। नोटिस ...