मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मिर्जापुर,संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से संबद्ध मिर्जापुर जिले के महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षाओं में बुधवार को सचल दल के संयोजक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह की अगुआई वाली टीम के सदस्य डा.विजय ज्योति ने जिले के चुनार क्षेत्र के बरेवा स्थित पुष्पा सिंह विधि महाविद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली। इस दौरान विधि के पंचम सेमेस्टर के दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़े गए। दोनों परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर दिया गया। साथही टीम ने सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी की। उधर की परीक्षा में प्रथम पाली में स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में पाठ्य सहगामी परीक्षा में कुल 13848 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। केबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ...