धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लॉ कॉलेज धनबाद में मारपीट मामले में अभाविप धनबाद ने कॉलेज प्राचार्य कमल किशोर व आइसा पर कई आरोप लगाया है। मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो। जल्द ही हम कुलपति से मिलकर मांग करेंगे कि घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरण बंद आंदोलन करेगी। गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में अभाविप के प्रदेश सहमंत्री अंशु तिवारी ने कहा कि अश्लील गानों पर नृत्य, कॉलेज कैंपस में मांसाहार का सेवन समेत अन्य मामले में समझौता के लिए प्राचार्य कक्ष में बैठक हो रही थी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचते हैं। अभाविप ने आरोप लगाया कि आईसा के रितेश मिश्रा ने प्राचार्य की उपस्थिति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से हाथापाई की। इ...