नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहला और तीसरा मुकाबला गंवाया है, जबकि दूसरे टेस्ट में टीम ने दमदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने आगामी टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में एकमात्र अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लॉर्ड्स में मिली हार के तीन दिन बाद लंदन से एक घंटे की यात्रा के बाद टीम बस से उतरते समय भारतीय खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे लेकिन बेकेनहैम माहौल ने उनका मनोबल तुरंत बढ़ा दिया। ड्रेसिंग रूम में बज रहे विविध संगीत ने खिलाड़ियों को सहज महसूस कराया जिसमें हनुमान चालीसा, अंग्रेजी पॉप से लेकर लोकप्रिय पंजाबी गाने तक शामिल थे। ऊपर ड्रेसिंग रूम से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ...