नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर केएल राहुल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। राहुल 9000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के काफी करीब हैं। तीसरे मैच में अगर वह 199 रन बना लेते हैं तो वह नौ हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 217 इंटरनेशनल मैचों में 8801 रन बनाए हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में राहुल ने 60 टेस्ट में नौ शतक के साथ 3493 रन बनाए हैं। उनका करियर बेस्ट स्कोर 199 रहा है। जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वनडे में राहुल ने 85 मैचों में 3043 रन बनाए...