जयपुर, अक्टूबर 19 -- राजस्थान पुलिस ने रविवार को बदनाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटर संजय जाट को गिरफ्तार किया है। उसे पकड़ने पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया था। गिरफ्तारी के दौरान, अधिकारियों ने इटली की एक विदेशी पिस्टल और लोकल हथियारों का एक जखीरा भी बरामद किया। पुलिस ने बताया, संजय जाट का गैंग हरियाणा और राजस्थान में एक्टिव था, जो लूट, हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली में शामिल था। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। अधिकारी लंबे समय से उसकी तलाश कर रहे थे। एक रोडब्लॉक ऑपरेशन के दौरान उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। सीनियर पुलिस ऑफिसर देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने ज़ब्ती की पुष्टि की और कहा कि गिरफ्तारी स्टेशन हाउस ऑफिसर रणवीर सिंह ने की है। एसपी बिश्नोई ने कहा कि आरोपी से पूछ...