नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। हरियाणा के 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को विदेशी धरती पर हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया में पकड़ा गया है। हरियाणा पुलिस की एक टीम जॉर्जिया पहुंच चुकी है, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। गर्ग के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- हमेशा शेरवानी क्यों पहनते हैं ओवैसी, क्या गर्मी नहीं लगती? AIMIM चीफ का जवाब यह गैंगस्टर गुरुग्राम में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की हत्या के मामले में नामजद होने के बाद जॉर्जिया भाग गया था। वह नंदू गैंग के साथ मिलकर फिरौती का सिंडिकेट चला रहा था। दूसरी ओर, अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े क...