नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- मारुति सुजुकी ने अपनी नई लॉन्च हुई विक्टोरिस (Victoris) की कीमतें लॉन्च के सिर्फ एक महीने बाद ही बढ़ा दी हैं। कंपनी ने कुछ वैरिएंट्स पर 15,400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जिससे इसकी कीमतें अब पहले से 1.13% तक ज्यादा हो गई हैं। कंपनी ने बताया है कि विक्टोरिस (Victoris) के LXI और VXI वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ZXI, ZXI (O), ZXI Plus और ZXI Plus (O) वैरिएंट्स की कीमतों में 15,400 रुपये का इजाफा हुआ है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इसकी नई प्राइस रेंज पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंट दिलचस्प बात यह है कि मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) का टॉप हाइब्रिड वैरिएंट इस बढ़ोतरी से बच गया है। आइए अब इस प्राइस हाइक के बाद मार...