नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- मारुति सुजुकी की नई SUV विक्टोरिस (Victoris) लॉन्च होते ही ग्राहकों की फेवरेट बन गई है। कंपनी ने बताया कि कुछ ही हफ्तों में विक्टोरिस (Victoris) को 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं और इनमें से 50% से भी ज्यादा बुकिंग्स पेट्रोल वर्जन के लिए हुई हैं। इस एसयूवी को मारुति एरिना (Maruti Arena) नेटवर्क के तहत लॉन्च किया गया है, ताकि यह ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। असल में यह ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का एक अपग्रेडेड वर्जन है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और खास बनाते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में खड़ी रह गई ये कार, अक्टूबर में एक भी ग्राहक नहीं मिला आपको बता दें कि यह मारुति (Maruti) की पहली SUV है, जिसमें लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर दिया गया है, यानी अब मारुति (Maruti) की यह SUV स्मार्ट ही नही...