नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अगर आप प्रीमियम क्रूजर बाइक्स के शौकीन हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycles) ने भारत में अपनी नई 2025 स्कॉउट रेंज (2025 Scout Range) लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसमें दो अलग-अलग बॉडी स्टाइल्स व कई वैरिएंट्स मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतकौन-कौन से मॉडल्स आए हैं? स्काउट सिक्स्टी लाइन-अप (Scout Sixty Line-up) 999cc इंजन के साथ आती है। इस इंजन के साथ कंपनी ने कई मॉडल उतारे हैं। इसमें स्काउट सिक्सटी क्लासिक (Scout Sixty Classic), स्काउट सिक्सटी बॉबर (Scout Sixty Bobber), स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी (Sport Scout Sixty) ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.