नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- रियलमी का नया फोन Realme 16 Pro+ 5G भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से कुछ हफ्तों पहले इसकी कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है। हालांकि, लीक हुई कीमतें फोन के रिटेल बॉक्स की हैं, जिसका मतलब है कि फाइनल कीमत थोड़ी कम हो सकती है। यह फोन देश में Realme 16 Pro सीरीज के हिस्से के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल होंगे। यह कंफर्म हो गया है कि ये स्मार्टफोन देश में कंपनी की वेबसाइट और एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दो इंडिया-एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।भारत में Realme 16 Pro+ 5G की कीमत (संभावित) टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने आने वाले Realme 16 Pro+ 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक की हैं, जिससे भारत में इसकी कीमत, इसके डाइमेंशन और डिस्प्ले साइज...