नई दिल्ली, अगस्त 31 -- वनप्लस का अपकमिंग फोन- OnePlus 15 बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फोन का फोटोज सामने आए हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। वनप्लस 15 के रेंडर्स को टिपस्टप सुधांशु ने शेयर किया है। शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार वनप्लस 15 स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें तीन सेंसर होंगे। कंपनी इस फोन को मून रॉक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और एक नए पर्पल शेड कलर ऑप्शन में आएगा। यह फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। OnePlus 15 storage & color options, as per DCS- 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, and 16GB+1TB- Black, Purple, and Titanium color options pic.twitter.com/Do9n9Uhaw9— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) A...