नई दिल्ली, अगस्त 27 -- वीवो का अपकमिंग फोन- Vivo Y500 काफी चर्चा में है। यह फोन 1 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन 8200mAh की बैटरी और IP69+/IP69/IP68 वॉटरप्रूफिंग रेटिंग के साथ आएगा। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यह फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस लिस्टिंग से लॉन्च से पहले ही वीवो Y500 के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है।इन फीचर्स के साथ आएगा फोन चाइना टेलिकॉम लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर V2506A है। फोन का डाइमेंशन 163.10 x 75.90 x 8.23mm और वजन 213 ग्राम है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन में कंपनी 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली ...