नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- वीवो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X300 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के फोन चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले इस सीरीज के बेस वेरिएंट यानी वीवो X300 के फीचर लीक हो गए हैं। चाइना टेलिकॉम लिस्टिंग के अनुसार वीवो का यह फोन 6040mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह फोन दमदार प्रोसेसर से भी लैस होगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी का यह फोन किन फीचर्स के साथ आएगा।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन रिपोर्ट के अनुसार वीवो के इस फोन का मॉडल नंबर V2509A है। यह एक कॉम्पैक्ट फोन होगा और इसके डाइमेंशन 150.57 x 71.92 x 7.95mm हैं। फोन 190 ग्राम का होगा। इसे कंपनी चार कलर ऑप्शन- फ्रीडम ब्लू, लेजर पर्पल, लकी कलर और प्योर ब्लैक...