नई दिल्ली, जून 23 -- सैमसंग का नया फ्लिप फोन आने वाला है। कंपनी के इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 7 है। कंपनी इस फोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। फोन के गीकबेंच पर लिस्ट होने की जानकारी टिपस्टर @tarunvats33 ने दी है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 Exynos 2500 चिपसेट के साथ आएगा।12जीबी रैम के साथ आ सकता है फोन गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 2356 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8076 पॉइंट मिले हैं। यह प्रोसेसर 10-कोर सेटअप से लैस है। प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से पीछे है। कंपनी यह प्रोसेसर आपको सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 ...