नई दिल्ली, अगस्त 25 -- हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू का नेक्स्ट-जेन मॉडल 24 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि लॉन्च से पहले हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) का इंटीरियर पहली बार लीक हुआ है। इस बार कंपनी ने वेन्यू को और भी प्रीमियम बनाने पर जोर दिया है। सामने आई तस्वीरों में यह साफ दिखता है कि इसमें अब डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलने वाला है जो क्रेटा और अल्काजार से लिया गया है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कमाल का है केबिन इंटीरियर की बात करें तो लीक शॉट्स में 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और उतने ही साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आया है। इसके साथ नया डैशबोर्ड डिजाइन, सबवूफर, नया स्टीयरिंग व्हील और एयर वेंट्स ...