कोडरमा, मई 27 -- डोमचांच। प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत के नवादा गांव निवासी बाबूलाल दास ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लॉटरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल ने डीसी और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया है की डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब निवासी मंसूर मियां ने उनसे लॉटरी के नाम पर 1500 रुपए प्रति माह के हिसाब से 25 मई 2019 से नौ महीने तक पैसे जमा कराए। इस दौरान कुल 13,500 रुपए जमा कराए गए। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। लॉटरी का खेल भी बंद हो गया। नौ बार तक उनको कोई इनाम नहीं निकला। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो मंसूर मियां टालमटोल करने लगा और मारपीट करने की बात करने लगा। लेकिन अब तक पैसे नहीं लौटाए हैं। बाबूलाल ने बताया कि वह मजदूरी कर घर चलाता है। गरीब आदमी है। उन्होंने जिला प्रशासन स...