किशनगंज, जनवरी 25 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अवैध और जाली लॉटरी कारोबार के खिलाफ किशनगंज पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। दो दिन पहले नकली लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद अब पुलिस इस गिरोह द्वारा अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच और जप्ती की दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की गहन जांच की जाएगी और जिन संपत्तियों का वैध स्रोत नहीं पाया जाएगा, उन्हें कानून के तहत जप्त किया जाएगा। एसपी ने लॉटरी से अर्जित संपत्ति खंगालने के दिए निर्देश पुलिस अब इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू करने जा रही है। पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपियों ने अब तक कितनी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है और उसका वैध स्रोत क्या है। बैंक खातों, जमीन, मकान, वाहन और अन्य सं...