पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लॉज में असामाजिक तत्वों का ठहराव हो रहा है। दो पूर्व मधुबनी थाना के शांतिनगर स्थित लॉज से बरामद विदेशी शराब एवं कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी से यह साफ हो गया है कि नशीले पदार्थों के कारोबार के खेल के लिए लॉज को अब भी स्टॉक प्वाइंट बनाया जा रहा है। होटलों के बाद अब पुलिस लॉज की जांच के लिए अभियान शुरू करेगा। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि अभी होटलों की जांच का ड्राइव चल रहा है। इसके बाद लॉजों की जांच के लिए ड्राइव चलाया जाएगा। बता दें कि पिछले साल शहर के तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड के बाद लॉज, होटलों एवं आवासीय भवनों में किराए पर ठहराव करने वालों के लिए पूर्णिया पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें किराया देने से पहले पुलिस ने किराएदार की पहचान का सत्यापन आवश्यक कर दिया था। साथ ही किर...