फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- जिला अस्पताल में एक लैब टेक्नीशियन ने कार्यस्थल पर महिला सहयोगी द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हुए कहा है महिला द्वारा उसे धमकाया जा रहा है तथा उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। लैब टेक्नीशियन की पत्नी ने भी इस संबंध में शिकायती पत्र भेजा है। लैब टेक्नीशियन अमित की पत्नी बबली का कहना है वह कुछ समय पहले अस्पताल में कार्यरत दो महिला कर्मचारियों का व्यक्तिगत कार्य करते हुए वीडियों वायरल हो गया था। इसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने वायरल कर दिया था, लेकिन इसके बाद एक महिला कर्मचारी ने ति पर आरोप लगाते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 21 अगस्त को महिला सहकर्मी के परिचित ने पति को देख लेने की धमकी दी। हॉस्पिटल में पहुंच धमकाया तथा गेट पर देख लेंगे। इस पर पति ने विभागाध्यक्ष एवं सीनियर लैब टेक...