नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Apple अब एक खास तरह के रोबोट पर काम कर रहा है, जो AI पर काम करेगा और रोजमर्रा के कामों में लोगों की मदद करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल कथित तौर पर कई नए AI-पावर्ड टूल डेवलप कर रहा है, जिनमें एक घूमने वाला डिस्प्ले और अपग्रेडेड सिरी इंटीग्रेशन वाला टेबलटॉप रोबोट भी शामिल है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, इस रोबोट को ऐप्पल के 2027 प्रोडक्ट लाइन-अप के लिए पेश किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा यह टेबलटॉप रोबोट और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा...पिक्सर लैंप जैसा दिखना रोबोट गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, दिखने में यह रोबोट एक पिक्सर लैंप जैसा होगा। इसमें एक मोटराइज्ड आर्म होगा, जिसपर 7 इंच का होरिजॉन्टल डिस्प्ले लगा होगा। यह आर्म किसी भी दिशा में लगभग आधा फुट तक घूम, झुक और फैल सकता है, जिससे यह डिवाइस ब...