लातेहार, जनवरी 13 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के लैंपस केंद्रों पर धान खरीदारी में हो रही अनियमितताओं को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि लैंपस कर्मियों द्वारा किसानों के धान में प्रति क्विंटल 5 किलो की अवैध कटौती की जा रही है, जिससे किसानों को सीधे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जिला सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद ने विभाग के उच्च पदाधिकारी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम से शिकायत की थी। पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार किसानों के हित में बड़े-बड़े व...