रांची, सितम्बर 18 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से जमीन का सर्वे पूरा करने के लिए टाइमलाइन मांगा है। कोर्ट ने सरकार को यह बताने को कहा है कि लैंड सर्वे का काम कब तक पूरा हो जाएगा। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को नौ अक्तूबर तक शपथपत्र दाखिल कर यह बताने को कहा है कि सर्वे का काम अभी तक कितना पूरा हुआ है। सर्वे के लिए अब तक क्या-क्या किया गया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि राज्य में पिछले 50 साल से सर्वे चल रहा, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। समय पर सर्वे पूरा होने पर ही आम लोगों और सरकार की जमीन की सुरक्षा संभव हो पाएगी। वर्ष 1975 से सर्वे शुरू हुआ था, जो 50 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। सरकार एक टाइमलाइन देकर बताए कि ...