मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- उप्र आवास विकास परिषद लैंड पूलिंग योजना को प्रयोग में लाकर बिना किसानों की सहमति से अवैधानिक तरीके से अर्जन करना चाहता है। इस संबंध में सुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरती बचाओ अभियान मोर्चा के छह गावों के किसानों का प्रतिनिधि मण्डल सासंद चन्दन चौहान से उनके निवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि छह गाँव के किसानों की 284 हैक्टेयर बेशकिमती व बहुफसलीय भूमि को लैंड पूलिंग योजना में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अर्जन करना चाहता है, जिसको प्रभावित किसान किसी भी सूरत में तथा किसी भी कीमत पर देना नही चाहते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने लैंड पूलिंग योजना को निरस्त कराने तथा समस्त भूमि को अर्जन मुक्त कराने में सांसद से सहयोग मांगा, जिस पर सासंद चन्दन चौहान ने सदस्यों को अपना पूर्ण समर्थन दिया तथा सभी किसानों के समक...