बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। नवागत कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, चल रही योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा की। कमिश्नर ने विकास कार्यों में तेजी लाने और लैंड बैंक बढ़ाने को प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने बीडीए अधिकारियों से कहा कि लैंड बैंक बढ़ाए बिना शहर के सतत विकास की कल्पना अधूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए क्षेत्रों की पहचान कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज की जाए और योजनाबद्ध तरीके से विकास के नए रास्ते खोले जाएं। बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जनता क...