नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइट में जैव खनन की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। इसके लिए इन साइटों पर अतिरिक्त मशीनें लगाई जाएंगी। एमसीडी प्रशासन ने तीनों लैंडफिल साइट भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में मौजूद कूड़े के पहाड़ों को निर्धारित समयसीमा तक खत्म करने की योजना बनाई है। दिल्ली सरकार से भी एमसीडी को तीनों लैंडफिल साइट में जैव खनन (बायो माइनिंग) के लिए 50.78 करोड़ रुपये का फंड मिला है। फंड मिलने के बाद निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने इंजीनियरों और लैंडफिल साइटों पर काम कर रहे अन्य विभागों के साथ बैठक कर खनन प्रक्रिया को तेज करने पर चर्चा कर चुके हैं। राज्य सरकार ने ओखला लैंडफिल साइट के लिए 20.25 करोड़ रुपये, भलस्वा के लिए 20.75 करोड़ और गाजीपुर के लिए 9.77 करोड़ रुपये नगर निगम को दिए हैं। अधिकारियों...