अलीगढ़, जुलाई 15 -- लैंटर के जाल में दबकर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत फोटो 02 मृतक का फाईल फोटो दादों। लैंटर के जाल में दबकर घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत। गांव समैना निवासी 27 राठौड़ी सिंह पुत्र दाताराम रविवार शाम 5 बजे अपने घर की छत डलवाने के लिए मजदूरों के साथ लैंटर का जाल बनवा रहे थे। बीते रविवार शाम बारिश के साथ आई तेज आंधी से जाल सहित सभी लोग दूसरे की छत पर जा गिरे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से हालात गंभीर होने पर राठौरी को छर्रा के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। सुधार न होने पर परिजन अलीगढ़ के निजी अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्न...