मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में बुधवार को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन आंतरिक शिकायत समिति ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि सुरक्षित कार्यस्थल की स्थापना के लिए जागरूकता एवं संवेदनशीलता आवश्यक है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नूर सुल्ताना और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, पटना विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. सलीम जावेद थे। नूर सुल्ताना ने बताया कि यौन उत्पीड़न केवल शारीरिक संपर्क तक सीमित नहीं है, बल्कि मौखिक टिप्पणियां, आपत्तिजनक व्यवहार, संकेत, संदेश एवं अनुचित मांग भी इसके अंतर्गत आते हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका को भी स्पष्ट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ...